पाली : किशोरी के खुदकुशी करने के प्रयास के बाद हुआ दुष्कर्म का खुलासा, आरोपी आठ बार कर चुका था दरिंदगी

By: Ankur Tue, 23 Mar 2021 2:26:56

पाली : किशोरी के खुदकुशी करने के प्रयास के बाद हुआ दुष्कर्म का खुलासा, आरोपी आठ बार कर चुका था दरिंदगी

पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं जिसका खुलासा तब हुआ जब किशोरी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। मामले में आरोपी इमरान पुत्र यासीन ख़ान छीपा हैं जो मोबाइल फोन की दुकान चलाता हैं और छात्रा के साथ एक साल में 8 बार दरिंदगी कर चुका था। इसके विरोध में मंगलवार को व्यापार संघ, हिंदू वीर राम सेना व अन्य संगठनों ने जोजावर में आधा दिन प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि विद्यालय के सामने दुकानों पर मनचलों की गतिविधियां रुकवाने की मांग की जाएगी।

19 मार्च को छात्रा द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के प्रयास के बाद घटना का पता चला। आत्महत्या के प्रयास के पहले पीड़िता ने आरोपी इमरान मोहम्मद को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने के बारे में भी बताया। लेकिन, आरोपी ने वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या करने के लिए उकसाया। इस मामले की भनक की भनक परिजनों को पड़ने के बाद उन्होंने सिरियारी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या के प्रयास से पहले आरोपी इमरान मोहम्मद को वीडियो कॉल भी किया था और उससे शादी करने की मिन्नतें भी की थी लेकिन आरोपी ने उसे यह कहकर झटका दिया कि मेरा तो काम ही यही है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी कई लड़कियों से संबंध हैं। एक अन्य लड़की काे दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी वीडियो कॉलिंग कर प्यार के नाम से धमकी देता रहा कि मुझसे बात नहीं की तो वह जान दे देगा। पिछले एक से वर्ष से डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी की करतूतों व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग ने जहर पी लिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी इमरान ने इस नाबालिग से पहले भी कई बच्चों की जिंदगी खराब की है। लेकिन लोक लाज के डर से उन बच्चियों के परिवार वाले सामने नहीं आए। लेकिन, इस नाबालिग बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए इस दरिंदे की असलियत सबके सामने लाई।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : सिर्फ डेढ़ घंटे में लगा 5 साल के लापता मासूम का पता, 4 थानों के 45 पुलिसकर्मियों ने ढूंढा

# जैसलमेर में बवंडर लेकर आया तबाही, बर्बाद हुई एक हजार करोड़ रूपये की फसलें, गिरे 3 हजार से ज्यादा पेड़

# जयपुर : कहीं बर्बाद ना हो जाए रेमेडिसिविर इंजेक्शन, अच्छी पहल के तहत पंजाब को मुफ्त में भेजी 10000 डोज

# आज बरसाने में खेली जाएगी लट्‌ठमार होली, कल प्रसादी में भक्तों ने जमकर लूटे लड्डू

# उदयपुर : जिला प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, RTPCR रिपोर्ट नही तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिताने 15 दिन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com